प्यास से तड़पकर मासूम की मौत

WhatsApp-Image-20160429 (3)लखनऊ। इलाहाबाद में कल सात वर्ष के मासूम समीर की प्यास से तड़प कर मौत हो गई। मिट्टी खाने की आदत के कारण उसको मां-बाप ने घर में कैद कर दिया था। इसके बाद वह लोग काम पर चले गये। घर में सुबह से कैद बच्चे की प्यास से तड़पकर मौत हो गई।
करेली के रसूलपुर में महताब आलम के घर में कल्लन परिवार समेत किराए पर रहता है। कल्लन व उसकी पत्नी रेशमा कबाड़ बीनते हैं। कल सुबह खा-पीकर कल्लन पत्नी रेशमा के साथ निकल गया और सात वर्षीय बेटे समीर को घर में कैद कर दिया। करीब 11 बजे समीर ने प्यास की वजह से लोगों को आवाज देना शुरू किया। घर के बाहर ताला बंद था, लोग मासूम की करुण पुकार सुनने को मजबूर रहे। शाम करीब पांच बजे मासूम जब जोर-जोर से रोकर पानी-पानी मांगने लगा तो पड़ोसियों ने ताला तोड़कर उसे बाहर निकाला और गिलास में पानी दे दिया। वह एक ही झटके में पानी गटक गया, जिससे पानी उसके सीने में लग गया। वह सीना पकड़कर हाथ-पैर रगडऩे लगा। यह देख पड़ोसियों के होश उड़ गए। जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो गई। करेली एसओ संतोष शर्मा का कहना है बच्चे की मौत की सही वजह जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

LIVE TV