पारे ने फिर पकड़ी रफ्तार, 43 तक पहुँच सकता है तापमान

heatमेरठ :-गर्मी के तेवर अचानक बढ़ गये है, आज पारा एक बार फिर 40 को पार कर गया मौसम वेज्ञानिको ने बताया की आने वाली 2 मई तक पारा 43 डिग्री तक पहुँचेगा गोरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली मे पश्चिमी विक्षोभ ने असर दिखाया था,  जिसका प्रभाव मेरठ पर भी पड़ा था आँधी और तेज हवाओं के बीच चार डिग्री लुढ़क गया था लेकिन आज अधिकतम तापमान 40 के पार पहुँच गया तेज गर्मी व हवाओं ने बाहर निकले लोगों को बेहाल कर दिया हालाँकि मौसम वेज्ञानिको का मानना है कि यह सामान्य तापमान है लेकिन आने वाले दिनों मे तापमान बढ़ने का क्रम जारी रहेगा दो मई तक 43 डिग्री पहुँचने के आसार है बढ़ती गर्मी के कारण लोगों को भी परेशानी हो रही है सड़कों व बाजारों बढ़ने के कारण भीड़ कम होने लगी है|

LIVE TV