चार किलो गाँजे के साथ एक गिरफ्तार भेजा गया जेल
एसएनबी पीजीआई
पीजीआई थाना क्षेत्र के साउथ सिटी चौकी अंतर्गत पुलिस ने एक युवक को चार किलो गाँजा के साथ गिरफ्तार किया है,पुलिस के मुताविक मंगलवार देर शाम चौकी प्रभारी धीरेन्द्र कुमार सिंह अपने हमराह सिपाही के साथ गस्त पर थे की एक युवक सैनिक ढाबा रायबरेली रोड के पास रजनी खंड जाने वाली सड़क पर संदिग्ध हालात में दिखा| रोक कर तलाशी के दौरान उसके झोले से चार किलो गांजा मिला जिसकी कीमत करीब पचास हजार रूपये है,पूंछ तांछ में उसने अपना नाम अरविन्द उर्फ़ मोनू जायसवाल,निवासी ग्राम व पोस्ट गुढ़ा,थाना शिवगढ़ रायबरेली बताया,पीजीआई पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया|