#IPL-9 :गुजरात लायंस ने रोमांचक मुकाबले मे दिल्ली को हराया
क्रिस मोरिस की सही समय पर खेली गयी विस्फोटक पारी भी दिल्ली को हार से नहीं बचा सकी| बेहद रोमांचक मुकाबले मे गूजरात लायंस ने दिल्ली को एक रन से हराया| गूजरात लायंस ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया| पहले बल्लेबाजी करते हुए गूजरात लायंस ने ड्रेयन स्मिथ और ब्रेनडम मेकूलम के अर्धशतको की बदौलत 172 रन बनाये और दिल्ली को 173 रनों का लक्ष्य दिया| 173 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 171 रन ही बना सकी| लक्ष्य का पीछा करते हूए दिल्ली की शुरुआत खराब रही पवार पिले मे ही दिल्ली के तीन बल्लेबाज पैवेलियन वापस लौट गए तब दिल्ली का स्कोर सिर्फ़ 23 रन था तब एसा लगने लगा था कि गूजरात लायंस ये मेच आसानी से जित जाएगी लेकिन छठे नमबर पर आकर खेली गई क्रिस मोरिस की पारी ने मेच मे रोमांच पैदा कर दिया क्रिस मोरिस ने 28 गेदो पर 8 छक्को और 4 चोको की बदोलत 78 रनों की तुफानी पारी खेली लेकिन यह पारी दिल्ली को हार से नहीं बचा सकी और गुजरात लायंस ने रोमांचित मुकाबले मे दिल्ली को एक रन से हरा दिया गूजरात लायंस की और से धवल कूलकरणी ने 4 ओवरों मे 23 रन देकर 3 खिलाड़ीओ को आउट किया 20 वे ओवर मे दिल्ली को चाहिए थे 14 रन ओवर फेंकने आये थे ड्रयन ब्रेवो और सामने थे क्रिस मोरिस और पवन नैगी लेकिन ये दोनों इस ओवर मे 12 रन ही बना सके| IPL-9 का सबसे तेज अर्धशतक -क्रिस मोरिस ने इस आइ पी एल का सबसे तेज अर्धशतक जडा क्रिस मोरिस ने सिर्फ 17 गेंदों मे जडा अर्धशतक इससे पहले IPL -9 का सबसे तेज अर्धशतक डेविड वानॅर के नाम था जो डेविड वानॅर ने 21 गेंदों मे लगाया था|