देश के 16 राज्यों में कोरोना के हालत सुधरते दिखाई दे रहे हैं। इसमें यूपी और पंजाब भी शामिल है। रिपोर्टस के अनुसार यूपी और पंजाब में मरीजों की वृद्धि दर में गिरावट दर्ज की गयी है। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर दैनिक मामलों की बात की जाए तो यहां उतार चढ़ाव दिख रहा है।

आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में संक्रमण की दर में तकरीबन 4 फीसदी की कमी आई है। वहीं संक्रमण से मौतों की संख्या में वृद्धि है। फिलहाल देश में जल्द बूस्टर खुराक के लिए नाक के नीचे दिए जाने वाले टीके(नैजल वैक्सीन) का तीसरा परीक्षण शुरु होगा। सरकार ने भारत बायोटेक को इसकी अनुमति दी है।