मैगलगंज-खीरी | कस्बा मैगलगंज के मुख्य चौराहे पर विधुत विभाग का ट्रांसफार्मर रखा है | वही इसके चारो ओर लगाई जाने वाली रोड साइड की जाली काफी दिनों से नही लगी है इतना ही नही वही पर रोडवेज बस सहित प्राईवेट बस स्टाफ भी है जिसकी वजह से सैकडो लोग उसी जगह पर खड़े भी होते है , वही कुछ दिनों से उसके सिर्फ दो तरफ लगी जाली मे कर्रेंट भी आने लगा है , उसके चारो ओर फुटपाथ पर कुछ गरीब और निर्धन दुकानदार अपनी रोज़ी रोटी कमाते है , गौर करने वाली बात तो यह है की उसी जगह कम से कम एक दर्जन विजली विभाग के कर्मचारी टिक्की और गोलगप्पे भी खाने आते है मगर क्या उनकी निगाहे उस जानलेवा खुली पड़ी जाली पर नही पड़ती होगी , शायद यह असंभव है | लेकिन हा इतना ज़रूर है कि हो सकता है वह शायद किसी के बेटा ,बेटी, बाप ,मा , या किसी परिजन के हादसे का शिकार होने का इंतज़ार कर रहे होंगे | खैर जो भी हो अब देखना यह है कि क्या किसी हादसे के पहले ही इस बार विभाग के कर्मचारी चेतेंगे या फिर वही पुराना राग कि पहले कोई हादसा हो तब ये अपनी कुंभकर्णी नींद से जागेंगे |
Related Articles

उत्तराखंड में इस दिन से मानसून की दस्तक: कुमाऊं से शुरुआत, गढ़वाल में भारी बारिश की संभावना
June 19, 2025 - 3:24 pm

यूपी में मौसम ने ली करवट, 62 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट, इस दिन से मानसून की संभावना
June 16, 2025 - 11:45 am

हरदोई: पत्नी से अवैध संबंध के चलते मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या, पति ने शव का किया ये हाल
June 9, 2025 - 12:29 pm

भारत द्वारा चेनाब नदी के प्रवाह पर रोक लगाने के बाद पानी कम होने से पाकिस्तान में संकट
June 2, 2025 - 1:43 pm

पाकिस्तानी लोगों के मूल अधिकारों से समझौता नहीं करेंगे’: पाक सेना प्रमुख मुनीर ने कही ये बात
May 30, 2025 - 12:36 pm