6 माह पूर्व खराब हुए तीन हैण्ड पाइपो की मरम्मत तमाम शिकायतो के बाद भी नही हुई

बांगरमऊ उन्नाव । क्षेत्र के ग्राम चहोलिया में 6 माह पूर्व खराब हुए तीन हैण्ड पाइपो की मरम्मत तमाम शिकायतो के बाद भी अब तक नही करवायी जा सकी है । जिससे इस उमस भरी गर्मी में ग्रामीणो को पेयजल हेतु भारी परेशानी उठानी पड रही है और उन्हे लम्बे अर्से से दूर दराज हैण्डपाइपो का सहारा लेना पड रहा है पीडित ग्रामीणो ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर गांव मे खराब पडे हैण्डपाइपो की मरम्मत शीघ्र करवाने की मांग उठाई है ।गांव निवासी राजाराम कुन्दन होरीलाल तथा दयाशंकर आदि द्धारा जिलाधिकारी को भेजे गये शिकायती पत्र के अनुसार करीब छ माह पूर्व गांव के रजेपाल अर्जुन व बीरेन्द के घरो के सामने लगे हैण्डपाइप खराब हो गये थे जिनकी मरम्मत हेतु क ई बार खण्ड विकास अधिकारी से लेकर एस डी एम तक को शिकायती पत्र दिये गये किन्तु उसके बाद भी अब तक हैण्डपाइपै की मरम्मत नही हो सकी है जिससे इस उमस भरी गर्मी में ग्रामीणो को पेयजल हेतु भारी मुशीबतो का सामना करना पड रह है और उन्हे इसके लिए दूरदराज लगे हैण्ड पाइपो का सहारा लेना पड रह है । ग्राम प्रधान बाबूराम ने बताया कि ग्राम पचायतो के अब तक खाते नही खुल सके है जिससे धनाभाव है खाते खुलते ही हैण्डपाइपो की मरम्मत करवा दी जायेगी ।

LIVE TV