150 नई बसें शामिल होने जा रही यूपी रोडवेज में, समिति ने दिखाई हरी झंडी
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने जनता को नए साल की सौगात देने का निर्णय ले लिया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) लंबे वक्त के बाद 45 करोड़ की लागत से साधारण सेवा की 150 नई यूरो-6 बसें खरीदने की तैयारी में है। इनकी खरीद के लिए पांच सदस्यीय समिति ने हरी झंडी दे दी है। खास बात यह है कि, इनमें पहली बार खरीदी जाने वाली 50 सीएनजी बसें (CNG Buses) शामिल हैं। ये सीएनजी बसें एनसीआर (NCR) में चलाई जाएंगी। इसके साथ ही परिवहन निगम प्रबंधन ने 150 साधारण सेवा (Ordinary Buses) की बसों की खरीद को मंजूरी दे दी है। इससे साफ जाहिर है कि यूपी रोडवेज में 150 बसें शामिल होने जा रही है।
टेंडर को किया जाएगा अपलोड-
परिवहन निगम प्रबंधन ने 150 साधारण सेवा (Ordinary Buses) की बसों की खरीद को मंजूरी दे दी है। बसों की खरीद के लिए टेंडर को जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
एक बस की कीमत करीब 30 लाख रुपये-
आपको बता दें कि एक बस की औसतन कीमत 30 करीब लाख रुपये हैं, जिसमें 23 लाख चेसिस व 7 लाख बॉडी की रकम शामिल है. एनसीआर के आगरा, गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ परिक्षेत्र में 50 सीएनजी चलेंगी, जबकि 100 डीजल बसों का आवंटन सभी परिक्षेत्र में किया जाएगा।
बसों की खरीद के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) संजय शुक्ला और प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) रविंद्र सिंह, प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) ए रहमान, उपमुख्य लेखाधिकारी विद्यांशु कृष्ण, क्षेत्रीय प्रबंधन (लखनऊ परिक्षेत्र) पीके बोस सदस्य हैं. यह कमेटी डीजल बसों की बॉडी कानपुर लोहिया वर्कशॉप और सीएनजी बसों की बॉडी ठेके पर बनवाएगी।
रोज का सफर करने वाले करीब 10 हजार लोगों को सुविधा-
खबरों के मुताबिक इन नई बसों के बेड़े में शामिल होने से रोजाना करीब 10 हजार पैसेंजर को फायदा मिलने वाला है। दरअसल, 52 सीटर इन बसों के लंबी दूरी पर संचालन से 7800 यात्री और कम दूरी पर डेढ़ गुना लोग रोज सफर करेंगे। यानी रोजाना का सफर करने वाले करीब 10 हजार लोगों को सुविधा मिलेगी।