15 जुलाई तक बढाई गई एकमुश्त समाधान योजना, अब तक 26 लाख से अधिक लोगों ने लिया लाभ

लखनऊ: जनता की सुविधा के लिये 1 जून से चल रही एकमुश्त समाधान योजना को 15 जुलाई 2022 तक के लिये बढ़ा दिया गया है। पहले 30 जून को यह योजना समाप्त हो रही थी। यह जानकारी प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ए0के0 शर्मा ने दी है।

उन्होंने बताया है कि इस योजना में घरेलू उपभोक्ताओं तथा किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है। योजना के तहत घरेलू विद्युत पंखा (एल०एम०वी०- 1. समस्त विद्युतभार) एवं निजी नलकूप ( एल०एम०वी० – 5. समस्त विद्युत भार) वाणिज्यिक उपभोक्ता (एल०एम०वी०-2) के 5 किलोवाट भार तक के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी गयी है। साथ ही उपभोक्ताओं को एक लाख तक के बकाये पर अधिकतम 6 किश्तों तथा एक लाख से अधिक बकाये पर उपभोक्ताओं को अधिकतम 12 किश्तों में भुगतान की सुविधा का विकल्प भी दिया गया है।

इस तरह उ0प्र0 पावर कारपोरेशन ने घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं, किसानों (निजी नलकूप) तथा व्यापारियों के लिये अत्यन्त लाभकारी एवं सुविधा जनक योजना को विगत 1 जून 2022 से लागू कर रखी है।

एकमुश्त समाधान योजना का 29 जून तक 26.84 लाख उपभोक्ताओं ने लाभ लिया है। उपभोक्ताओं को बकाये बिल के जमा पर ब्याज में 554 करोड़ रुपये की राहत दी गयी है। उपभोक्ताओं से ऊर्जा विभाग को 1948 करोड़ रूपये के बकाया राजस्व की प्राप्ति हुयी है। घरेलू के लगभग 23 लाख उपभोक्ताओं ने 1262 करोड़ रू० जमा किया। इसी तरह 1.50 लाख वाणिज्यिक उपभोक्ताओं ने 120 करोड़ रू० बकाया राशि जमा किया निजी नलकूप के तीन लाख कृषक उपभोक्ताओं ने 565 करोड़ रू० जमा कर इस योजना का लाभ लिया है। ऊर्जा मंत्री ने इस योजना में भागीदारी करने वाले उपभोक्ताओं का आभार प्रकट किया है।

प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम० देवराज ने अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओं को इस योजना का व्यापक लाभ मिल सके इसके लिये योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये साथ ही बकायेदार उपभोक्ताओं से सम्पर्क करके उन्हें लाभ दिलाया जाये तथा बिल संशोधन के लिये लगातार कैम्पों का आयोजन किया जाये। ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस योजना का शीघ्र लाभ लेकर अपना बकाया जमाकर दें।

LIVE TV