15 जनवरी से शुरु होगा नए संसद भवन ‘सेंट्रल विस्टा’ का निर्माण कार्य

केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक सेंट्रल विस्टा के नए संसद भवन का निर्माण 15 जनवरी से शुरु होगा। इसे लेकर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस परियोजना का निर्माण कार्य मकर संक्रांति के बाद की पहली सुबह से शुरु हो जाएगा। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टाटा प्रोजेक्ट इस भव्य निर्माण को अंजाम देने के लिए आवश्यक मशीनरी व अन्य उपकरणों को एकत्र कर रहा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि नए संसद भवन का निर्माण मौजूदा संसद भवन के सामने किया जाएगा। निर्माण से एक महिने पहले ही पीएम मोदी के द्वारा इस नए संसद भवन का शिलान्यास किया जा चुका है। यदि बात करें राजपथ पर पुनर्विकास के काम की तो योजना के अनुसार इसका कार्य गणतंत्र दिवस के बाद ही किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह कार्य 10 महीनों की महनत के बाद पूरा होगा।

LIVE TV