15 घंटे तक चली 9वें दौर की वार्ता, भारत ने ड्रैगन को दो टूक कहा- हर हालत में चीन को हटना पड़ेगा पीछे

भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सीमाओं को लेकर अभी तनाव खत्म नहीं हुआ है। गौरतलब है कि बीते साल मई की शुरुआत से ही दोनों देशों की सेनाों में भिड़ंत जारी हो गई थी। जिसके बाद से अब तक तनाव थमा नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीते दिन यानी रविवार को मोल्डो में भारत-चीन के बीच 9वें दौर की कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता देर रात ढाई बजे तक चली। 15 घंटे तक इस वार्ता में सीमा पर तनाव कम करने को लेकर दोनों पक्ष ने बात कही। यदि बात करें वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया की तो उन्होंने बातचीत शुरु होने से पहले ही चीन को दो टूक कह दिया था कि भारत को भी आक्रामक होना आता है।

इस वार्ता की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि बातचीत के दौरान भारत ने इस बात पर जोर दिया है कि टकराव वाले क्षेत्रों में डिसइंगेजमेंट और डी-एस्केलेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चीन के ऊपर है। जिसके लिए भारत ने एक व्यावहारिक रोडमैप चीन के सामने पेश किया। इसके अंतर्गत पहले चरण में पेंगोंग त्सो, चुशुल और गोगरा-हॉट्सप्रिंग क्षेत्रों में मौजूद तनाव बिंदुओं पर यथास्थिति बहाल की जाए।

LIVE TV