अफजाल सैफी नामित पार्षद नगर निगम मेरठ समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य
मेरठ समाजवादी पार्टी महानगर के सभी पदाधिकारीयो सहयोगी संगठनों की बैठक महानगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अलीम अलवी के द्वारा खोले गए पाटी के कैंप आफिस का उद्घाटन में विधायक सिवालखास। हाजी गुलाममोहम्मद जी ने फीता काकाटकर किया तथा मुख्य अतिथि मा. राज्य सरकार के मंत्री हथकरघा हाजी रफीक अंसारी विशिष्ट अतिथि के रूप में दखिण के उम्मीदवार हाजी आदिलचोधरी विशिष्ट वक्ता नामित पाषदॅ नगर निगम मेरठ समाजवादी पार्टी के नामित पाषदॅ अफजाल सैफी व कैट विधान सभा के अध्यक्ष नामित पाषदॅ नरेंद्र यादव पूर्व महासचिव सुरेश चंद्र यादव शमशुददीन कुरैशी जानूँ चौधरी आफाक इम्तियाज आदिल अंसारी कैट विधान सभा के अध्यक्ष नरेंद्र यादव पाषदॅ शाहिद अबबासी काशिफ कुरैशी महमूद इकबाल कससार मौजूद थे|