जीजा-साली के रिश्ते को किया तार- तार , हत्या करने की कोशिश में गया जेल
- ग्रामीणों न जमकर की धुनायी फिर सौंपा दिया पुलिस को …
मधुबन (मऊ) : प्यार में पागल अधेड़ जीजा ने अपने ही बेवा साली की हँसिये से गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया। साली के चीखने और घर वालों के शोर मचाने पर गाँव वालों ने प्रेमी को जमकर धुना। खबर पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने जीजा को कब्जे में ले लिया। साले की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया।
थाना क्षेत्र अंतर्गत हैबतपुर निवासी रामधनी (50) की पत्नी कुछ समय पहले मर चुकी है। रामधनी की साली की शादी इसी थाना क्षेत्र के नेवादा गोपालपुर में हुई है। देर शाम रामधनी नेवादा गया हुआ था। उसकी साली मीना का पति भी कुछ समय पहले मर चुका है। मीना के घर वालों ने लाइव टुडे को बताया कि रामधनी रात में लगभग तीन बजे मीना के पास पहुँच गया और हँसिया से उसका गला रेतना शुरू किया। उसकी चीख सुनकर घर के लोग जग गए और शोर मचाना शुरू किया।शोर सुनकर गाँव के लोग आये तो माजरे को समझते देर नही लगी।उसके बाद ग्रामीणों ने रामधनी की जमकर धुनाई की और मीना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर लाया गया जहाँ उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस सम्बन्ध में मीना के भाई रामकेवल ने रामधनी के खिलाफ हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।