विद्युत लाइन ठीक करते समय अचानक लाइट आने से संविदाकर्मी लाइनमैन बुरी तरह झुलसकर नीचे गिरा

मेरठ: शटडाउन लेकर विद्युत लाइन ठीक करते समय अचानक लाइट आने से संविदाकर्मी लाइनमैन बुरी तरह झुलसकर नीचे गिरा, गम्भीर हालत के चलते मेरठ रैफर किया गय| सरधना के छुर गांव की घटना। छुर गाँव मे आज दोपहर विधुत लाइन का तार टूट गया था जिसके चलते गाँव के लोगों को परेशानी होने लगी इसलिए गाँव के लोगों ने बिजली घर मे इसकी सुचना दी तो बिजली घर से एक संविदाकर्मी लाइनमैन छुर गाँव मे शटडाउन लेकर लाइन ठीक करने पहुँचा तो शटडाउन लेकर विधुत लाइन ठीक करते समय अचानक लाइट आ गई|अचानक लाइट आने से लाइनमैन बुरी तरह झुलस गया और नीचे गिर गया गंभीर हालत के चलते लाइनमैन को मेरठ रेफर कर दिया गया जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हूई हैं| यह घटना सरधना के छुर गाँव की  है|

LIVE TV