समस्त राजस्व संग्रह केंद्र समय से खुले- बी आर यादव
सभी मतदेय स्थलो का भौतिक सत्यापन जल्द कराये- जिलाधिकारी मऊ :आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सभी मतदेय स्थलों के भवनों का भौतिक सत्यापन कराने के आधार पर वर्तमान मतदान स्थलों का सम्भाजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त आशय की जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी यगी।