
नई दिल्ली। अब तक आपने जनगणना के लिए गणना वाले लोगों को फॉर्म के आते देखा होगा। लेकिन अब इसकी जरुरत नहीं पड़ेगी। आज टेक्नॉलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि अब कागज कलम की जरुरत ही नहीं पड़ती।

बता दें, Census 2021 के लिए गणना करने वाले लोग अब अपने साथ पेपर फॉर्म नहीं बल्कि मोबाइल लेकर आएंगे।
दरअसल रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया और जनगणना आयुक्त एक मोबाइल एप्लिकेशन पर काम कर रहे हैं जो प्रगणकों को उनके फोन पर संबंधित डाटा कैप्चर करने में मदद करेगी।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, यह डाटा को तेज और आसान तरीके से जुटाने का अच्छा तरीका है। इससे पेपर पर डाटा इक्ट्ठा करने के बाद उसकी इलेक्ट्रॉनिक डाटा-एंट्रीज की जरुरत खत्म हो जाएगी।
भारत में जनगणना की 140 वर्ष की हिस्ट्री में पहली बार डाटा को मोबाइल ऐप के जरिए कलेक्ट किया जाएगा। इससे प्रगणकों को अपने फोन का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
RGI के अधिकारियों ने यह भी कृहा कि जनगणना के आंकड़ों को रिकॉर्ड करने के लिए एन्यूमरेटर्स को उनके फोन का इस्तेमाल करने के लिए भुगतान भी किया जाएगा। खबरों के मुताबिक, RGI के प्रभारी और जनगणना मामलों के अधिकारी ने कहा कि पेपर के जरिए जनगणना का विकल्प रहेगा, लेकिन इस तरह के डाटा को इलेक्ट्रॉनिक तौर पर एन्यूमरेटर्स को प्रस्तुत करना होगा।
इस तरह से एन्यूमरेटर्स को कागज पर डाटा इक्ट्ठा करने की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा और वो मोबाइल पर सीधे इसकी रिकॉर्डिंग विकल्प को चुन पाएंगे।
अधिकारी ने कहा कि डाटा इलेक्ट्रॉनिक रूप से दर्ज किया जाएगा, ऐसे में जिलेवार, राज्यवार और अखिल भारतीय रुझानों को इक्ट्ठा करने आसान और तेज हो जाएगा।
https://www.youtube.com/watch?v=7QR86zZHRX4



