फिर से मिल सकेंगे 30 साल पुराने डिलीट हो चुके मेल

email_57171a9d55dfaएजेंसी/ भारत सरकार की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटिड (BSNL) के द्वारा हाल ही में यह बताया गया है कि वह अपने सभी ग्राहकों को एक नई सुविधा देने वाला है. BSNL ने यह बताया है कि उसकी होस्टिंग और ईमेल सर्विस का उपयोग करने वाले ग्राहकों को अब 30 साल पुराने डिलीट हो चुके मेलों को भी वापस पाने की सर्विस दी जा रही है.

इस मामले में जानकारी पेश करते हुए बीएसएनएल निदेशक एन.के. गुप्ता ने बताया कि इस क्षमता से ग्राहकों के डेटा को और भी अधिक सिक्योर रखने में मदद मिल रही है. और इसके चलते ही किसी कारण से डिलीट हो चुके 30 साल तक के मेलों को भी वापस प्राप्त किया जा सकता है.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि इसके लिए उन्हें किसी डेटा रिकवरी विशेषज्ञ या फिर बीएसएनएल के प्रशासक की जरूरत भी नहीं पड़ने वाली है. इस सर्विस के बारे में जानकारी ग्राहकों को मेल में ही दी जाना है.

LIVE TV