जयपुर में जीका वायरस के 135 रोगी, लोगों को दी साफ़ सफाई की हिदायत
जयपुर| राजस्थान की राजधानी जयपुर में जीका वायरस से अब तक 135 लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) वीनू गुप्ता ने कहा, “नियंत्रक कक्ष में एक टोल-फ्री नंबर शुरू किया गया है।
जहां सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लोगों को जीका वायरस के बारे में जानकारी दी जाएगी। डाक्टरों को इन नंबरों पर लोगों के सवालों का जवाब देने के लिए तैनात किया गया है।”
उन्होंने कहा, “135 रोगियों में से 125 पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं।”
इस बीच, शहर में जीका वायरस की रोकथाम को लेकर बुलाई गई बैठक में बताया गया कि 450 विद्यालयों के करीब 15,000 छात्रों ने स्कूलों और कॉलोनियों के आस-पास स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई है।
सीरिया में बंधक बनाया गया पत्रकार रिहा : जापान
विद्यार्थी रविवार को सभी के घरों में जाएंगे और लोगों को वाटर कूलर, गमलों और टैंकों को साफ रखने के प्रति जागरूक करेंगे।