सीरिया में बंधक बनाया गया पत्रकार रिहा : जापान

टोक्यो| जापान सरकार ने पुष्टि की है कि सीरिया के आतंकवादियों द्वारा रिहा किया गया शख्स फ्रीलांस पत्रकार जुम्पे यासुदा हैं। वह फिलहाल तुर्की के आव्रजन इकाई में रह रहे हैं।
सीरिया में बंधक बनाया गया पत्रकार रिहा : जापान
जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने जुम्पे यासुदा की सुरक्षा की पुष्टि की है, जिन्हें 2015 में सीरिया में बंधक बना लिया गया था। वह तंदरुस्त हैं।”

कोनो ने विदेश मंत्रालय में संवाददाताओं को बताया, “हमें उन्हें जल्द से जल्द स्वदेश लाने की उम्मीद हैं।”

यासुदा (44) तीन साल पहले सिविल वॉर को कवर करने सीरिया गए थे और वह तभी से लापता थे। ऐसा डर था कि सीरिया में घुसते ही आतंकवादियों ने उन्हें बंदी बना लिया था।
खूब जमेगा रंग…जब मिलेंगे दुनिया के दो सबसे मजबूत देशों के राष्ट्रपति
जापान के चीफ कैबिनेट सेक्रेटरी योशिहिदे सुगा ने भी कहा कि कतर की सरकार ने भी जापान को सूचित किया कि यासुदा को रिहा कर दिया गया है।

LIVE TV