13 वर्षीय छात्रा का गर्भपात कराने वाली डॉक्टर हुई फरार, पुलिस ने अस्पताल किया सील

रिपोर्ट- अमर सदाना

छत्तीसगढ़ : 13 वर्षीय छात्रा का गर्भपात कराए जाने के मामले में, छात्रा का गर्भपात करने वाला विराज नर्सिंग होम को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. वहीं गर्भपात करने वाली आरोपी डॉक्टर वेरोनिका सुरिन मौके से फरार हो गईं है.

पुलिस

बहुचर्चित नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म और गर्भपात के मामले में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम ने विराज नर्सिंग होम पर छापा मारा. अस्पताल प्रबंधक को भनक लगते ही अस्पताल से नौ दो एगारह हो गए, कुनकुरी तहसीलदार और बीएमओ ने दल बल के साथ अस्पताल पंहुचे और अस्पताल को सील कर दिया. वहीं नाबालिग छात्रा का गर्भपात करने वाली डाक्टर वेरोनिका सुरिन फरार बताई जा रहीं हैं. पुलिस के बयान में पीड़िता के परिजनों ने बताया है की गर्भपात के एवज में डॉक्टर वेरोनिका सुरिन  ने 45 हजार रुपये लिए थे.

भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को बनाया निशाना, कहा- कांग्रेस सरकार को डराने का काम कर रही सरकार

छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और गर्भपात कराए जाने के मामले में अब सियासत शुरू हो गयी है । पीड़िता से मिलने सांसद गोमती साय ,पूर्व कुनकुरी विधायक भरत साय , जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव सहित कई भाजपा नेता पीड़िता से मिलने पीड़िता के घर गए और उसके बाद थाना नारायणपुर भी पहुँचे ।

 

सांसद गोमती साय ने शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और गर्भपात कराए जाने पर चिंता जताई और इस मामले से जुड़े एक भी आरोपी नहीं बख्शे जाए ऐसा पूलिस को निर्देश दिए । सांसद ने पुलिस से पीड़िता के परिवारवालों को सुरक्षा दिए जाने के निर्देश दिए।

 

 

 

 

LIVE TV