भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को बनाया निशाना, कहा- कांग्रेस सरकार को डराने का काम कर रही सरकार

रिपोर्ट- अमर सदाना

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईटी छापा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ राजभवन पहुँचे. राज्यपाल से मिलकर उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत की. सरकार ने राज्यपाल से मिलकर कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है. इस मामले में संघीय ढाँचा के खिलाफ जाकर काम किया जा रहा है. राज्य सरकार को इस कार्रवाई के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई।

बघेल

राज्यपाल से मिलकर बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले में सरकार लीगल एक्शन लेगी. आयकर विभाग जिस तरह से कार्रवाई कर रही वह राजनीति से प्रेरित कार्रवाई है. राज्य सरकार ने कभी किसी कार्रवाई से रोका नहीं है. फिर इस तरह से बिना राज्य सरकार को जानकारी दिए, स्थानीय पुलिस को भरोसे में लिए कार्रवाई करना जाहिर तौर पर दुर्भावनापूर्ण है.

LIVE TV