12वीं क्लास के लड़के ने माँ की मदद के लिए बना डाला लेडी रोबोट, करती है घर के सारे काम
शकुन्तला
केरल के एक 17 वर्षीय लड़के ने अपनी माँ की मदद करने के लिए ऐसा अविष्कार कर दिया कर दिया जिसे करने के लिए लोगो को पूरी उम्र भी कम पड़ जाती है। 12वीं में पढ़ने वाले इस लड़के ने अपनी माँ की घरेलु काम में मदद करने के लिए एक अनोखा रास्ता खोज निकाला। उन्होंने माँ की मदत के लिए एक लेडी रोबोट बना दिया।
12वीं कक्षा में पढ़ने वाले मोहम्मद शियाद चथोथ ने माँ की घरेली कामो में मदद करने के लिए एक लेडी रोबोट बना डाला जिसका नाम ‘एंड्रॉइड पथूटी’ रखा। उनका बनाया ये रोबोट घर के हर तरह के कामो को करने में सक्षम है।
मोहम्मद शियाद के पिता ने मीडिया रिपोर्ट में बताया की एंड्रॉइड पथूटी सभी के भोजन के साथ उनकी दवाइयों के समय का भी खयाल रखती है परिवार में रोबोट काफी चीजों का ध्यान रखती है। शियाद की मां को सुबह उठने में अक्सर लेट हो जाती थी जिससे उसकी मां को काफी दिक्कत होती थी , क्योंकि किचन डायनिंग रूम से दूर है। शियाद की मां थक जाती थी, उनकी इस समस्या को हल करने के लिए बेटे ने रोबोट बना दिया। रोबोट अब घर का सारा काम कर रही है।
शियाद ने रोबोट को लड़की का रूप दिया गया है जिससे वो रोबोट नहीं बल्कि परिवार की कोई लड़की है। वो घर का वह सारा काम करती है। लोगों के खाने-पीने से लेकर दवाइयों का भी ध्यान रखती है। घर के लोग रोबोट से काफी खुश हैं वो हर काम में मदद करती है।
हालांकि रोबोर्ट को लड़की का रूप दिए जाने पर इंटरनेट यूजर्स ने नाराजगी जताते हुए कहा कि क्या घर के कामो का जिम्मा सिर्फ लड़कियों का ही होना चाहिए? कई लोगों ने सवाल किया कि क्या केवल महिलाओं को ही घर के रोजमर्रा के कामों का बोझ उठाना चाहिए। वहीं कई लोगों ने शियाद के इस अविष्कार की खूब तारीफ की है।