12000 फीट की ऊंचाई से फिसले इस शख्स को ऐसे बचाया उसकी पत्नी ने, तारिफ के है काबिल

कई बार हम कुछ अलग करने का सोचते हैं और कर भी ले जाते हैं. लेकिन ऐसा करने के चक्कर में कई बार हम चोटिल हो जाते हैं या जान दांव पर लगा बैठते हैं. ऐसा ही कुछ अमेरिका में देखने को मिला. बताया जा रहा है कि यहां एक पति-पत्नी हनीमून मनाने के लिए 12000 फीट की ऊंचाई पर गए हुए थे, हलांकि अचानक पति के साथ एक ऐसी भयानक घटना घट गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया. बता दें कि यह मामला 18 जुलाई का है.

florida

 

दरअसल, बात यह है कि फ्लोरिडा के रहने वाले क्ले चेस्टैन और उनकी पत्नी एकैमी द्वारा कुछ अलग तरीके से हनीमून मनाने का सोचा गया और फिर इसके लिए वो कैरेबियाई सागर स्थित माउंट लियमाइगा पर्वत के सेंट किट्स द्वीप पहुंचे 3700 मीटर यानी करीब 12000 फीट की लंबी चढ़ाई चढ़कर वो पहाड़ की चोटी पर आए. सेंट किट्स की चोटी पर एक शांत ज्वालामुखी भी मौजूद था. जानकारी के मुताबिक़, क्ले को ज्वालामुखी के अंदर की गहराई खूब पसंद आई और वह बिना कुछ सोचे-समझे नीचे उतरने लगा और इसी बीच खड़ी ढलान होने के कारण उसका पैर फिसला गया और वह लगभग 50 फीट की गहराई में जा गिरा.

भारत ए के खिलाफ वेस्टइंडीज ए के पांच विकेट पर दिया ये स्कोर

घटना के समय क्ले की पत्नी एकैमी भी वहीं मौजूद थी और उसने धैर्य और साहस का परिचय देने के साथ ही अपने पति को ज्वालामुखी के अंदर से बाहर निकाल लिया और फिर सहारा देकर करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित बेस पर वे पहुंची और इसमें उन्हें करीब तीन घंटे का समय लगा था. बेस तक पहुंचने के बाद क्ले की पत्नी उन्हें लेकर फोर्ट लॉडरडेल गईं और फिर वहां से 20 लाख रुपये में मेडिकल चार्टर्ड प्लेन बुक कर वे फ्लोरिडा पहुंचीं थी, जहां क्ले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की माने तो, क्ले के सिर में गहरी चोट लगी थी और जिसकी वजह से काफी खून भी उनका बह गया था. लेकिन गनीमत रही कि उनके किसी भी अंग की हड्डी नहीं टूटी और फिलहाल क्ले खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

LIVE TV