
राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी थाना दयालपुर के मुस्तफाबाद इलाके से एक लापता 12 साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 5वीं क्लास का छात्र 14 मई से लापता था.
काफी तलाश करने के बाद जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने थाना दयालपुर में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि आज (रविवार) बच्चे का शव खजूरी खास फ्लाईओवर के पास से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला कि बच्चे को क्यों, किसने और कैसे मारा है.
4 साल के मासूम ने खाने के लिए मांगा एक और अंडा तो उसके साथ हुआ ये !…
वहीं पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि बच्चे के शव को खजूरी खास इलाके में क्यों फेंका गया. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को भी हिरासत में लिया है. मामले की जांच की जा रही है.