12वीं क्लास के छात्र ने दी थी धोनी की बेटी को रेप को धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल में बेकार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी 5 साल की बेटी को धमकी दी गई थी। जिसके बाद फैन्स काफी भड़क गए थे और इस घटना की जांच की मांग हो रही थी। अब खबर आई है कि धोनी की बेटी को कथित रूप से धमकी देने वाले 16 साल के युवा को गुजरात में मुंद्रा में पकड़ा गया है।
आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स करने वाले शख्स को पुलिस ने गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार से बाद से बौखलाए शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा निकाला था । गुजरात पुलिस ने सोशल मीडिया एक्ट के तहत इस शख्स को गिरफ्तार किया है और जल्द ही उसे रांची पुलिस के हवाले किया जाएगा। बता दें कि इस पूरे मामले में गिरफ्तार किया गया शख्स नाबालिग है और 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता है।