लकड़ी के गोदाम में आग लगने से 11 की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया दु:ख

दिलीप कुमार

हैदराबाद में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने से 11 लोगों के मौत पर बुधवार को पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार के सदस्यों के लिए मुआवजे की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से मोदी के नाम शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हैदराबाद के भोईगुड़ा में भीषण आग के कारण लोगों की मौत होने से दु:खी हूं। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। पीएममो ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम रीलीफ फंड से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजनों को दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि को भी मंजूरी दी गई है।

इस घटना को लेकर दमकल और पुलिस अधिकारियों बताया कि बिहार के रहने वाले श्रमिक घटना के समय भोईगुड़ा में गोदाम के ऊपर बने एक कमरे में सो रहे थे।

आपको बता दें कि बुधवार को हैदराबाद के सिकंदराबाद इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में आग लगने से 11 श्रमिकों की जलकर मौत हो गई है। वहीं एक शख्स जख्मी हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में चारो ओर अफरातफरी का माहौल बन गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गड़िया पहुंच कर आग पा लिया है।

सभी मृतक बिहार के रहने वाले थे। आग लगने की आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक आग की यह घटना शॉर्ट-सर्किट के कारण हुई है।

LIVE TV