11 करोड़ की चारदीवारी टूट रही हैं मौसम की मार से…

रिपोर्ट : कुलदीप राणा आज़ाद

PLACE- रूद्रप्रयाग 

 

उत्तराखण्ड़ देश का ऐसा पहला राज्य है जहाॅ घुड़दौड़ी में सैनिक स्कूल होने के बावजूद रूद्रप्रयाग के दिगधार बड़मा में भी केन्द्र सरकार ने दूसरा सैनिक स्कूल वर्ष 2013-14 में स्वीकृत किया था, लेकिन 1300 नाली भूमि पर सैनिक स्कूल का काम बीते चार वर्षो से अधर में लटका हुआ है, गजब तो ये है कि यहाॅ पर अबतक 11 करोड़ खर्च हो चुके हैं।

 

 

लेकिन चारदिवारी का काम भी अब तक पूरा नही हुआ है, वर्ष दर वर्ष बीतने के बाद ये चारदिवारी भी मौसम की मार से टूटने लगी हैं, ऐसे में अपनी सैनिक स्कूल की स्थापना का सपना देख अपनी 1300 नाली भूमि दान देने वाले ग्रामीण भी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं, लेकिन केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुछ समय पहले ही रूद्रप्रयाग में सैनिक स्कूल बनाने के लिए अपनी प्रतिबधता दोहराही थी।

आपसी रंजिश के चलते 70 बर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

दरअसल राज्य सरकार से अब तक कोई बजट यहाॅ रिलीज नही किया गया, स्थानीय लोगों जहाॅ आन्दोलन की चेतावनी दे रहे हैं वही विपक्षी कांग्रेसी भी सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सैनिक स्कूल का काम वर्षो से अधर में क्यों रोका हुआ है।

 

LIVE TV