11 शिया मुसलमानों की हत्या, पहाड़ी पर ले जाकर मारी गयी गोली

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में बंदूकधारियों ने अपहरण के बाद कम से कम 11 कोयला खनिकों की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पुलिस के हवाले से बताया कि अपने काम पर जा रहे इन खनिकों का अज्ञात बंदूकधारियों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद माछ इलाके केपास पहाड़ियों पर ले जाकर उन्हें गोली मार दी।

पुलिस के अनुसार छह खनिकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। जबकि गंभीर रूप से घायल 5 अन्य मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गयी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फ्रंटियर कोर और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। इस बीच सीएम जाम कमाल खान ने इस घटना की निंदा की। इसी के साथ संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट भी मांगी।

LIVE TV