एटा: 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, गंभीर हालत में बस स्टैंड पर छोड़ा

घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा को सुबह ही तीन अज्ञात कार सवार लोगों ने किडनैप कर लिया। आरोपियों ने छात्रा निखिल नामक युवक के घर पर छोड़ दिया जहां रात में उसने छात्रा के साथ दरिंदगी की और फ‍िर उसे गंभीर हालत में आनंद विहार बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गए। जहां से वह एटा पहुंचकर बेहोश हो गई और मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। बाद में छात्रा को परिजन अपने साथ ले गए और अलीगंज कोतवाली में आरोपितों के विरुद्ध् मुकदमा दर्ज कराया है।

लीगंज कस्बा के एक इंटर कालेज में कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा बुधवार सुबह 9 बजे स्कूल बैग लेकर कालेज के लिए घर से गई थी। रास्ते में कार सवार तीन युवकों ने उसे गाड़ी में डाल लिया। छात्रा ने बताया कि कार सवार लोग उसे दिल्ली स्थित संगम विहार में अलीगंज कस्बा के मुहल्ला बालकिशन निवासी निखिल के कमरे पर ले गए। कमरे पर ही रात में उससे दो बार दुष्कर्म किया गया।छात्रा का कहना है कि गुरुवार सुबह अरोपितों ने उसे आनंद विहार बस स्टैंड पर छोड़ दिया। वह एटा आने वाली रोडवेज बस में बैठ गई और चालक-परिचालक को घटना के बारे में बताया।

डवेज बस से वह गुरुवार को दोपहर के वक्त एटा पहुंची। बस स्टैैंड पर बस से उतरकर वह पैदल ही अलीगंज की बस पकड़ने के लिए जा रही थी कि गिर गई और बेहोश हो गई। कुछ राहगीरों ने छात्रा को मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसे होश आ गया। इसके बाद छात्रा ने मेडिकल कालेज के कर्मचारियों को अपने स्वजन का फोन नंबर बताया, तब परिवार वालों को जानकारी हो सकी।अस्पताल के कर्मचारियों ने ही शहर कोतवाली पुलिस को जानकारी दी तो एक महिला कांस्टेबल पहुंच गई।

अलीगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें निखिल को नामजद किया है व तीन आरोपित अज्ञात हैं। आरोपितों की तलाश भी की जा रही है।आंखों पर पट्टी और हाथ-पांव भी बांध दिए

छात्रा ने बताया कि कार सवार तीनों लोगों जिन्हें वह पहचानती नहीं है, ने कार में डालने के बाद उसकी आंखों पर पट्टी और हाथ-पांव बांध दिए। डर के कारण वह चीख-पुकार नहीं मचा सकी। तीनों आरोपितों ने उसके हाथ-पैर दिल्ली ले जाकर खोले और निखिल के कमरे में छोड़ दिया। इसके बाद निखिल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक छात्रा ने यही बयान अलीगंज पुलिस को दिया है।बैग में मिली स्कूल की यूनीफार्म

छात्रा का कहना है कि वह घरेलू कपड़े अंदर पहने हुए थी और ऊपर से उसने स्कूल की यूनीफार्म पहन ली थी, जिसे आरोपितों ने दिल्ली में जबरन उसके बैग में रखवा दिया। उसके बाद वह घरेलू कपड़ों में ही दिल्ली से एटा पहुंची।

LIVE TV