धोनी के स्वैग ने किया दिल्ली को धराशाई, लगाया 108 मीटर का छक्का

नई दिल्लीः भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स बैन के दो साल बाद लौटी है. लेकिन इस टीम ने आते ही बाकी टीमों के छक्के छुड़ा दिए. आईपीएल के स्कोरबोर्ड में ये टीम पहले नंबर पर बनी हुई है. साथ ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा छक्का मारा, जिसे देखने के लिए लोगों को अपनी गर्दन ऊंची करनी पड़ी. यह मैच 30 अप्रैल को खेला गया.

महेंद्र सिंह धोनी

दिल्ली डेयरडेविल्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर धोनी की टीम को बैटिंग करने का मौका दिया. चेन्नई की शुरूआत काफी अच्छी रही. लेकिन बाद में तीन महत्वपूर्ण विकेट आसानी से गिर गए.

उसके बाद धोनी की धमाकेदार एंट्री की और शानदार पारी खेली. उन्होंने महज 22 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. इस दौरान उन्होंने 5 पांच छक्के भी लगाए.। धोनी ने एक छक्का रिकॉर्ड 108 मीटर का लगाया था.

धोनी ने मैच के दौरान एक और रिकॉर्ड बना डाला. धोनी एक कप्तान के रूप में आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. धोनी ने 151 मैचों की कप्तानी करते हुए अब 3556 बना लिए हैं.

यह भी पढ़ेंः #IPL2018 : RCB और MI करेगी जीत के लिए दमदार कोशिश

दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर बने हुए हैं, जिन्होंने 129 मैचों की कप्तानी कर 3518 रन बनाए. तीसरे और चौथे स्थान पर विराट कोहली (3333) और रोहित शर्मा (2198) बने हुए हैं.

चेन्नई ने 211 रन बनाए. दिल्ली ने 198 रन बनाए और टीम को 13 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा. इस हार के साथ दिल्ली अंक तालिका में अंतिम पायदान पर पहुंच गई है. दोनों टीमों को अभी छह मैच और खेलने हैं.

दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर सीएसके के अब 12 प्वाइंट हो गए हैं.

LIVE TV