१० ऐसे स्टार्टअप, जिनको शुरू करने के लिए नहीं चाहिए ज्यादा पैसा

कुछ ऐसे छोटे बिज़नेस आइडियाज  जो आपका जीवन बदल सकते हैं, क्या आप कम पढ़े लिखे हैं, क्या आपको जॉब  करना पसंद नहीं है ? क्या आपको अपना खुद का बिज़नेस करना है ?

Rules-for-a-great-startup-idea-f

लेकिन इस दुविधा में हैं कि कौनसा मजबूत बिज़नेस  शुरू करे, यदि आप कही पर जॉब  कर रहे हैं  तो आपको किसी के दबाब में काम करने की  लाइफ  पसंद नहीं है।

यदि आप इन सवालों से उल्झे हुए हैं  तो इनमे से कोई न कोई  बिज़नस आईडिया आपका जीवन बदल सकता है और आपको वैसी लाइफ  दिला सकता है, जो आप चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रिपलआईटी के दो मेधावियों ने बनाया देसी ड्रोन, शीर्ष स्टार्टअप में चयनित

  1. बुक स्टोर – आज ऑनलाइन का ज़माना है लेकिन जो बुक्स पढ़ने के शौकीन होंगे वो बुक्स जरूर खरीदेंगे।
  2. कैटरिंग सर्विस – आजकल लोग पार्टी,मैरिज और अन्य मौकों पर  कैटरिंग कि सुविधा को पसंद करते है। अगर आप अच्छा खाना उपलब्ध करा सकते  हैं तो यह अच्छा बिज़नेस आईडिया हो सकता है।
  3. योग सेंटर- आज कल योग का ट्रेंड जोरों पर है इसलिए ये भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
  4. रियल इस्टेट बिज़नेस – यदि आपके कांटेक्ट अच्छे हैं तो यह आपके लिए  अच्छा बिज़नेस हो सकता है। इसमें एजेंट हर प्रॉपर्टी कि डील पर 2 से 4 % कमीसन ले लेता है।
  5. कंप्यूटर क्लास – यदि आप अच्छी कंप्यूटर ट्रेनिंग दे सकते हैं तो आपके लिए ये बिज़नेस आईडिया अच्छा हो सकता है।
  6. मैन  पॉवर रिसोर्स – कम्पनियों को मैन पॉवर सप्लाई करना एक अच्छा बिज़नेस है। इसमें आपको थोड़ी प्लानिंग कि जरुरत होगी।
  7. सिक्यूरिटी एजेंसी – आजकल चोरी, फिरोत और अन्य घटनाओं को रोकने के लिए, सुरक्षा को बढ़ने के लिए कंपनियां सिक्यूरिटी एजेंसी कि मदद लेती हैं।
  8. एडवरटाइजिंग एजेंसी – इसके द्वारा भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
  9. रिक्रूटमेंट फर्म – इस समय सबको जॉब की जरुरत है ऐसे में कंपनिया ऐसी संस्थाओं से संपर्क करती हैं जो अच्छे कैंडिडेट ढूंढ सकें।
  10. ऑनलाइन ब्लोगिंग – यदि आप किसी फील्ड में अच्छा लिखते हैं तो आप ब्लोगिंग के जरिये अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

 

 

LIVE TV