#अलविदा 2017: कोर्ट के 10 ऐतिहासिक फैसले

कोर्टनई दिल्ली। अगर अदालती फैसलों के लिहाज़ से देखा जाए तो देश के लिए साल 2017 काफी महत्वपूर्ण रहा है। इस साल जजों ने कई बड़े फैसले सुनाए जिनकी चर्चा देश-विदेश में हुई। जानिए ऐसे ही 10 फैसलों के बारे में जिनका जनता पर सीधा असर देखने को मिला है।

दरअसल, 2017 में देश की न्यायालय ऐसे कई फैसले सुनाए जोकि अपने आप में ऐतिहासिक रहे हैं। इसकी शुरुआत 5 मई से हुई जब सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया हत्याकांड के दोषियों की फांसी की सज़ा को बरकरार रखने का फैसला सुनाया था।

इसके बाद 22 अगस्त के दिन 1400 साल पुरानी तीन तलाक की प्रथा पर सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने 3:2 की मेजॉरिटी से असंवैधानिक और गैरकानूनी करार दिया था।

वहीँ 24 अगस्त के दिन सुप्रीम कोर्ट ने निजता के अधिकार (राइट टू प्राइवेसी) को भारत के संविधान के तहत मौलिक अधिकार बताया। तत्कालीन चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली 9 सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत दिए गए अधिकारों में निजता का अधिकार संरक्षित है।

इसके अलावा 9 अक्टूबर के दिन सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह बैन लगा दिया था।

11 अक्टूबर के दिन सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा है कि नाबालिग़ यानि अठारह साल से कम उम्र की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध को बलात्कार ही माना जाएगा।

वहीँ 12 अक्टूबर के दिन बड़ा फैसला सुनाते हुए नोएडा में हुए आरुषि हत्याकांड के आरोपी तलवार दंपति को निर्दोष करार दिया। साथ ही 13 अक्टूबर के दिन सुप्रीम कोर्ट ने दहेज विरोधी कानून के लिए नई गाइडलाइन जारी की। इसमें तुरंत गिरफ्तारी से लेकर परिवार कल्याण समितियों के गठन को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।

सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को दो साध्वियों के बलात्कार के मामले में 10-10 साल की सजा सुनाई। अदालत ने अपने फैसले में साफ किया था कि ये सजा एक खत्म होने के बाद दूसरी सजा शुरू होगी।

अदालत ने इस मामले में राम रहीम पर 15-15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने कहा है कि ये पैसा पीड़िताओं को दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि कोर्ट के मौजूदा फैसले के मुताबिक, दोषी को 2037 तक जेल में रहना पड़ेगा।

आखिरी के इन दो फैसलों से पूरे देश को चौंका दिया

21 दिसंबर के दिन सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले ने पूरे देश को चौंका के रख दिया। कोर्ट ने 2जी केस में आरोपी सभी लोगों को बरी कर दिया। वहीँ 2जी केस में फैसले के 2 दिन बाद ही लालू यादव पर चारा घोटाले में फैसला सुनाया गया। इसमें लालू को दोषी करार दिया गया है। सजा का ऐलान 3 जनवरी को होना है।

LIVE TV