10 घंटे तक सीबीआई ने की रिया से पूछताछ, इस मामले में भी शुरु हुई जांच

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ शुरु कर दी है। यह पूछताछ तकरीबन 10 घंटे तक चली। जिस दौरान पूछताछ हो रही थी उस दौरान उनके भाई शौविक, सुशांत के घर में ही उनके साथ रहने वाले नीरज, दीपेश सावंत एवं एकाउंटेंट रजत मेवाती भी डीआरडीओ-एयरफोर्स गेस्टहाउस में मौजूद थे। वहीं सिद्धार्थ पिठानी को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई के मुंबई मुख्यालय ले जाकर सात घंटे पूछताछ की गयी।

आपको बता दें कि सीबीआई ने पिछले सप्ताह ही गुरुवार को मुंबई पहुंचने केबाद पहली बार इस मामले में रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है। जिसके बाद रिया अपने भाई के साथ डीआरडीओ-एयरफोर्स गेस्ट हाउस पहुंची। आपको बता दें कि दिल्ली से आई हुई सीबीआई की टीम यहीं रुकी हुई है। सीबीआई टीम का नेतृत्व कर रही एसपी नूपुर प्रसाद ने खुद ही रिया से पूछताछ की।

ड्रग्स मामले में भी शुरु हुई जांच
वहीं दिल्ली से मुंबई पहुंची एनसीबी की टीम ने भी अपना काम शुरु कर दिया है। जिसके बाद एनसीबी भी जल्द ही पूछताछ कर सकती है।

LIVE TV