10वी पास के लिए निकली हैं बंपर नौकरी, इतनी मिलेगी सैलरी…

अगर आप दसवीं पास हैं, तो आपके लिए भारतीय तटरक्षक बल में नौकरियां निकली हैं। इन नौकरियों के लिए 18 साल से लेकर 22 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इन नौकरियों में सलेक्शन होने पर आपको बेहतरीन सैलरी मिलती है। चयन होने वाले अभ्यर्थियों को 47 हजार रुपये से ज्यादा का वेतन मिलता है। ये नौकरियां कुक और स्टीवर्ड आदि पदों के लिए हैं, जिनके लिए दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

इन नौकरियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू होगी जो कि 7 दिसंबर तक चलेगी। अभ्यर्थी भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इन नौकरियों के लिए आवेदनकर सकते हैं। ध्यान रहे कि इन नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के दसवीं में 50 फीसदी अंक होने चाहिए। भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in है।

कुल रिक्तियों की संख्या 50
दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए निकली इन नौकरियों में रिक्तियों की कुल संख्या 50 है। जिनके लिए अभ्यर्थी अगले महीने की सात तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 50 रिक्तियों में 20 रिक्तियां अनारक्षित, 5 ईडब्ल्यूएस, 14 ओबीसी, 8 एससी और तीन रिक्तियां एसटी के लिए हैं।

इन नौकरियों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पे ग्रेड 3 से 47600 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा।  अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ लें। इन नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

LIVE TV