10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, 61.04 फीसदी उत्तीर्ण
रायपुर| छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने शुक्रवार सुबह छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2017 की 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा की। मंडल के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम की घोषणा वेबसाइट में कम्प्यूटर पर बटन दबाकर और बुकलेट प्रदर्शित कर की गई।
इस परीक्षा का परिणाम 61.04 प्रतिशत रहा। बालिकाओं ने इस बार भी हाईस्कूल की परीक्षा में बाजी मारी, जिनमें 62.06 प्रतिशत बालिकाओं ने और 59.86 प्रतिशत बालकों ने परीक्षा में सफलता हासिल की।
कश्यप ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2017 की कक्षा 10वीं की परीक्षा में अस्थायी प्रावीण्य सूची की घोषणा की, जिसमें प्रथम स्थान कुरूद (धमतरी) स्थित किरण पब्लिक हाइयर सेकेंडरी स्कूल के चेतन अग्रवाल ने हासिल किया।
कक्षा 10वीं की मुख्य परीक्षा में तीन लाख 95 हजार 338 विद्यार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें से तीन लाख 86 हजार 349 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, इनमें एक लाख 79 हजार बालक और दो लाख सात हजार 349 बालिकाएं शामिल हैं।
बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार, दो लाख 35 हजार 773 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें से 62.06 प्रतिशत बालिकाओं और 59.86 प्रतिशत बालकों को उत्तीर्ण घोषित किया गया।
उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 48 हजार 955 विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इसी प्रकार 82 हजार 412 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से और एक लाख एक हजार 752 विद्यार्थियों को तृतीय श्रेणी और 2654 परीक्षार्थियों को पास की श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।
बोर्ड ने 27 हजार 422 परीक्षार्थियों को पूरक घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, वर्ष 2017 में 1066 परीक्षार्थियों को खेलकूद, 527 स्काउट-गाइडर, 13 एनसीसी और 579 अनुदेशक सहित कुल दो हजार 185 परीक्र्षिर्थयों को बोनस अंक का लाभ प्रदान किया गया है। कुल 125 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री कश्यप ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।