1 जून से मध्य प्रदेश में शुरू होगी Unlock की प्रक्रिया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में ढ़ील दी जाएगी। जिसे लेकर आज पूरे प्रदेश में हर स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठकें हो रही हैं। बैठक में ये चर्चा हो रही है कि कैसे1 जून से कोरोना कर्फ्यू में ढ़ील दी जाएगी। साथ ही आगे धीरे-धीरे कैसे अनलॉक की प्रक्रिया होगी।

COVID lockdown: Madhya Pradesh to unlock gradually from June 01, says CM  Shivraj Singh Chouhan - The Economic Times Video | ET Now

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना स्थिति पर जानकारी देते हुए कहा कि कल 78,737 टेस्ट किए गए है। जिसमें 1,476 पॉजिटिव आए है। वहीं 5,059 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। हमारी रिकवरी रेट 95.5% हो गई है और पॉजिटिविटी रेट 1.8% रह गई है। हमारे 2 ज़िलों में कोई पॉजिटिव मामला नहीं आया और 23 ज़िलों में 10 से कम पॉजिटिव मामले आए हैं।

LIVE TV