
सरकार के मुताबिक 1 नवंबर से कई नियमों में संशोधन होने वाला है। बता दें कि इन बदलाव से कहीं ना कहीं आपके वर्तमान जीवन पर असर पड़ सकता है। इसमें से कुछ बदलाव आपकी जेब के साथ ही आपकी खुशी पर ग्रहण लगा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक रसोई गैस से लेकर बैंक के लेनदेन के साथ ट्रेनों का शेड्यूल सब कुछ बदलने वाला है। पर आपको घबराने की कोई जारुरत नही हैं हम आपको इन बदलावों के बारे में बताने वाले हैं। तो आइये जानते हैं कि 1 नवंबर से क्या कुछ बदलने वाला है :-

रसोई गैस के लिए बताएं ओटीपी:
अब आप पहले की तरह रसोई गैस को नही खरीद सकते। पहले सिर्फ आपको बुकिंग करने के बाद रसोई गैस की डिलेवरी के समय भुगतान करना होता था। पर अब ऐसा बिल्कुल भी नही होगा। उपभोक्ताओं को रसोई गैस के लिए बुकिंग करते समय रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी दिया जाएगा। इस दिये गए ओटीपी को आपको सहेजकर रखना होगा। रसोई गैस की डिलेवरी के समय डिलेवरी ब्वॉय को ओटीपी बताना होगा।

यदि आपने उसे सही ओटीपी नही बताया तो आप सिलेंडर पाने से वंचित हो सकते हैं। सिलेंडर की सेवा पाने के लिए ओटीपी बताना अनिवार्य कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस नियम को अभी के लिए सिर्फ 100 स्मार्ट सिटीज में लागू किया जाएगा और इन सिटीज के मिलने वाली प्रतिक्रिया के अनुसार ही बाकी अन्य प्रदेशों व जिलों में इसे लागू किया जाएगा। साथ ही एक जानकारी से पता चला है कि अब आपको रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए केवल 7718955555 पर कॉल व एसएमएस करना होगा।

ट्रेन का बदला शेड्यूल:
केंद्र सरकार ने इससे पहले ट्रेन के शेड्यूल को 1 अक्टूबर से बदलने को कहा था पर किसी कारणों से इस तारीख को बढ़ा दिया गया। जिसके बाद अब 1 नवंबर से ट्रेन के शेड्यूल को बदलने की बात कही जा रही है। बता दें कि इस फैसले से करीब 13 हजार यात्रियों व 7 हजार माल गाड़ियों पर असर दिखेगा। जानकारी के मुताबिक अब केवल बुधवार के अलावा सभी दिन चंडीगढ़ से लेकर नई दिल्ली तक तेजस एक्सप्रेस दौड़ सकेगी। बताया जा रहा है कि इस होने वाले बदलाव से कई यात्री कुछ दिनों तक भ्रमित हो सकते हैं पर कुछ दिनों के बाद यह बदलाव समान्य हो जाएगा।

पैसे निकालने व जमा करने पर भारी चार्ज:
इस नियम के लागू होते ही बैंक ऑफ बड़ौदा अपने सभी ग्राहकों से तय सीना से अधिक लेन-देन पर एक्सट्रा चार्ज वसूलेगा। बतादें कि कैश क्रेडिट लिमिट, चालू खाता और ओवरड्राफ्ट अकाउंट से लेन-देन के अलग और बचत खाते से लेन-देन के अलग-अलग चार्ज तय किए गए हैं। यदि आप अपने लोन अकाउंट से महीने में 3 बार से ज्यादा पैसे निकालते हैं तो आपको हर बार पैसे निकालने पर कुल 150/- रुपये चुकाने होंगे। यदि आप एक बचत खाते के धारक हैं तो आप केवल महीने में सिर्फ 3 बार राशि जमा कर सकते हैं इसक सामा के बाद जमा करने पर प्रत्येक बार कुल 40 रुपये चुकने होंगे। यदि आप जम-धन योजना के तहत अपने खाते से रुपये निकाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुल 100 रुपये देने पड़ सकते हैं।