1 अरब डॉलर में Apple ने खरीदा Intel का स्मार्टफोन मॉडेम डिवीजन…

टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एपल ने चिपसेट निर्माता कंपनी इंटेल का स्मार्टफोन मॉडेम डिविजन खरीद लिया है। वहीं यह सौदा 1 अरब डॉलर यानी करीब 7 हजार करोड़ रुपये में खरीद लिया है। जहां एपल और इंटेल के बीच इस सौदे की लीक रिपोर्ट पहले से ही सामने आ रही थी लेकिन अब इस पर मुहर भी लग गई है। एपल के आने वाले वायरलेस तकनीक के लिए यह सौदा काफी मायने रखेगा।

 

 

बतादें कि इस सौदे के साथ क्वॉलकॉम और इंटेल का विवाद भी खत्म हो गया है। एपल ने यह सौदा Intel द्वारा इसी साल अप्रैल में अपने 5जी मॉडम बिजनेस को बंद की घोषणा के बाद की है।

सरकारी गौशालाओं में मर रहे गौवंश, बिना चारे और इलाज के कई तोड़ चुके हैं दम

लेकिन एपल काफी समय से कोशिश कर रही थी कि मोबाइल चिपसेट के लिए क्वॉलकॉम पर उसकी निर्भरता कम हो और कंपनी खुद इस पर काम करे। जहां ऐसे में यह सौदा एपल के काफी मायने रखता है।

खबरों के मुताबिक इस सौदे के साथ ही साल के अंत तक एपल इंटेल के करीब 2,200 कर्मचारियों को नौकरी देगी और वायरलेस टेक्नोलॉजी की 17,000 पेटेंट को लेगी। जहां कहा जा रहा है कि इंटेल और एपल के बीच यह सौदा इसी साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच पूरा हो जाएगा।

दरअसल इस सौदे के बाद चिपसेट के कारोबार में क्वॉलकॉम की पकड़ मजबूत होगी, जबकि इंटेल काफी कमजोर हो जाएगी। जहांइंटेल ने साल 2011 में 1.4 बिलियन डॉलर में Infineon Technologies के स्मार्टफोन मॉडम डिवीजन को खरीदा था।

 

LIVE TV