सरकारी गौशालाओं में मर रहे गौवंश, बिना चारे और इलाज के कई तोड़ चुके हैं दम

REPORT – KASHI NATH/ VARANASI
यूपी की योगी सरकार भले ही गौवंशो के लिए लाखों रुपये पानी की तरह बहा रही हो , लेकिन इनको को बचाने के लिए अधिकारी संजीदा नज़र आ रहे है। गोशालाओं में गाय बिना चारे और इलाज के अभाव में मरने को मजबूर हैं। कौशांबी जिला के मंझनपुर तहसील इलाके में स्थित कादिराबाद गोशाला में बीती रात लगभग एक दिन में अचानक 8 गौवंश मर गए ।
गौवंश की मौत

मंझनपुर तहसील इलाके के कादिराबाद गांव मे बने गौशाला में चार सौ पशुओं के लिए रहने की जगह है । लेकिन यह पर लगभग पांच सौ पशुओं को रखा गया है । क्षमता से अधिक गौवंश होने के कारण जो सेड बने है , उनके बाहर भी गौवंशो को रखा जाता है।

जिसके कारण गौवंश बारिश में भीगते रहते है । ये अवारा पशु आस-पास के इलाकों से लाये गए है । गौशाला में मरने की वजह गायों का बीमार होना और उनके लिए पर्याप्त मात्रा में चारे का इन्तजाम नहीं होना।

सीक्रेट मिशन की तैयारी में जुटा हैं कश्मीर , खुफिया एजेंसियों के साथ की बैठक…

पशु डॉक्टर भी समय से गौवंशो को देखने नही आते है । ये सिर्फ कादिराबाद के गौशाला का हाल नहीं है , कौशांबी जिले के ज्यादा तर गौशालाओ में यही हालत बने हुए है।

वही पशु डॉक्टर का कहना है कि एक वर्द्ध अवस्था मे गाय थी , जिसकी मृत्यु हुई है । बाकी 2-3 बछड़े है जो पहले से बीमार थे , उनका इलाज चल रहा था ।

LIVE TV