अनिल कपूर के लिए टकराई रेलवे की दो फोर्स

अनिल कपूरमुंबई बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के पास इंडस्ट्री और फैंस के अलावा भी कुछ ऐसे प्रशंसक है, जो उनके खिलाफ कुछ सुन ही नहीं सकते। अनिल अपने टीवी शो को प्रमोट करने के लिए चलती हुई ट्रेन से कूद गए थे, जिसके बाद उन पर कानून तोड़ने के गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले में जीआरपी ने उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी। लेकिन अब RPF (रेलवे प्रोटेक्शन बोर्ड) ने कहा है कि उन्होंने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है।

अनिल कपूर ने किया स्टंट

यह घटना 14 जुलाई की है, जिसके बाद वेस्टर्न रेलवे के अधिकारियों ने RPF से अनिल के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा था। उन्होंने कहा कि ऐसे स्टंट जवान लड़कों को प्रेरित करते हैं। इसी तरह बड़े हादसे होते हैं।

इस मामले में GRP (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) ने RPF को लिखा कि अनिल कपूर पर कार्रवाई हो क्योंकि इंडियन रेलवे एक्ट,1989 के अनुसार,चलती ट्रेन से कूदना या स्टंट करना जुर्म है।

GRP के कमिश्नर निकेत कौशिक ने कहा कि वह इस मामले में कुछ कर नहीं सकते, क्योंकि यह रेलवे एक्ट के अंतर्गत आता है, जिस पर RPF एक्शन ले सकती है।

वहीं, RPF के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सोमनाथ संप्कल इस मामले पर अनिल कपूर को दोषी नहीं मान रहे हैं। उनके हिसाब से अनिल ने कोई कानून नहीं तोड़ा है। उन्होंने कहा कि वह फुटबोर्ड पर नहीं खड़े थे और न ही उस पर चल रहे थे। इसलिए उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि GRP की तरफ से उनको कोई नोटिस नहीं मिली है। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर नोटिस मिल भी जाएगी, तब भी वह अनिल पर कोई एक्शन नहीं लेंगे।

LIVE TV