₹7 लाख से कम में SUV की सबसे जबरदस्त कारें

भारत में कार बाजारो में एक से बढ़कर एक कार उपलब्ध है पर इन दिनो कॉम्पैक्ट SUV की डिमांड काफी बढ गई है इस लिए कॉम्पैक्ट SUV अपनी गांडियो को ओर भी जबरदस्त के साथ कम रेंज में ज्यादा फीचर्स देने की कोशिश में लगा है। तो अगर आप SUV चाह रहे है तो चलिए आपको कुछ कारो के बारे में बताते है।

किआ सॉनेट की इस जबरद्स्त कार भारत में लोग काफी पंसद कर रहे है। क्योकि ये कार सबसे काम दामो में बहुत सारे फीचर्स दे रही है साथ ही दिखने में बहुत ही आक्रर्षित लग रही है। इस कार की कंपनी ने दावा किया है कि 25 हजार से ज्यादा लोग इस कार को बुक कर चुके है, रोजाना 1000 से ज्यादा लोगो इस कार की बिकिंग करवा रहे है। इस समय ये कार को लेने के लिए लोगो को 6 महीने तक इंतजार करना पड़ रहे है। आपको बता दे इस कार की कीमत 6.71 लाख रुपए है।

टाटा नेक्सॉन की ये कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिए गया है जिसमें 110hp पावर/170Nm टॉर्क और 110hp पावर /170Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। इस कार की कीमत 6.95 है।

ह्यूंदै वेन्यू की ये कार आपको स्पोर्टी लुक में दिखने को मिलेगी । इस कार में 5 लोग आराम से बैठ सकते है इसके साथ इस कार ग्रहको की सुविधा को देखते हुए में इलेक्ट्रिक सनरुप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग फंक्शन और 8 इंच इंफोटेंटमेंट पैनल भी दिया हुआ है। इस कार की कीमत 6.70 लाख रुपय है।

LIVE TV