
आपको बॉलीवुड फिल्म धूम का वह सीन याद होगा जब फिल्म में चोर बने जॉन अब्राहम बाइक से चोरी करके भागते हैं और जब पुलिस उनके पीछे पड़ती है तो वो हवा में नोट उड़ा देते हैं.

ऐसा ही कुछ वाकया हुआ है तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में. यहां धूम फिल्म की तर्ज पर एक चोरी करने वाला एक चोर चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, चेन्नई के कोट्टुरपुरम में सोमवार तड़के एक मॉल के मालिक के घर चोरी हुई. करोड़ों रुपये कैश लेकर चोर बाइक से निकला. तभी उसका सामना लॉक स्ट्रीट पर गश्त लगा रही पुलिस की गाड़ी से हुआ.
आरोपी बाइक सवार चौराहे पर चक्कर काटने लगा. इस पर पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने उसका पीछा शुरू किया. पुलिस को पीछे देख दस मिनट तक आरोपी फिल्मी स्टाइल में बाइक भगाता रहा.
पत्नी ने अपनी दोस्त को पकड़ा पति के साथ, फिर महिला ने तोड़ दी गर्दन !
इसके बाद जब बाइक सवार चोर को लगा कि वो फंस सकता है तो उसने चोरी का बैग खोला और उसमें से 500 के एक-एक बंडल निकालकर सड़क पर फेंकना शुरू कर दिए.
सड़क पर बिखरे नोट देखकर पुलिस और राहगीर हैरान रह गए. इससे पुलिसकर्मियों का ध्यान बंट गया और चोर वहां से भागने में सफल रहा. अभी तक चोर को पकड़ा नहीं जा सका है.
पुलिस ने बताया कि अन्ना सलाई रोड पर बने स्पेन्सर्स प्लाजा मॉल के मालिक बाला सुब्रह्मण्यम के घर सोमवार सुबह चोरी हुई. पुलिस के मुताबिक उन्होंने कुछ प्रॉपर्टी बेची थी और पैसे घर में रखे थे.
पुलिस ने बताया कि अन्ना सलाई रोड पर बने स्पेन्सर्स प्लाजा मॉल के मालिक बाला सुब्रह्मण्यम के घर सोमवार सुबह चोरी हुई. पुलिस के मुताबिक उन्होंने कुछ प्रॉपर्टी बेची थी और पैसे घर में रखे थे.
 
 




