फ़िरोज़ाबाद पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री यसवंत सिन्हा, सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

REPORT-SAURABH/फ़िरोज़ाबाद

गांधी शांति संदेश यात्रा लेकर फ़िरोज़ाबाद पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री यसवंत सिन्हा का सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मीडिया से रूबरू होने पर बोले-विपक्ष को एकजुट करने निकला हूँ लेकिन मैं किसी पार्टी में नही हूँ, भाजपा ताकत के बल पर लोगो की आवाज दबा रही है.

पूर्व मंत्री यसवंत सिन्हा

नागरिकता संसोधन कानून की कोई आवश्यकता नही थी यह ब्यवस्था तो पहले से ही थी लेकिन सरकार का मुख्य उद्देश्य है धर्म के आधार पर समाज को बांटने का. दिल्ली के चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त हार होगी.

बीजेपी देश को तोड़ने का काम कर रही है, यूपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कि यहां पर लोगो की पहचान भी हो गयी जिसको नागरीकता देनी है उसने अर्जी भी नही डाली,लेकिन यहां पहचान भी हो गयी.

18 मार्च को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले संसद का घेराव, यह है मुख्य वजह

देश की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है हम एक नाजुक दौर से गुजर रहे है सरकार का खजाना खाली है सरकार का दिवालिया पिट चुका है राज्य सरकारों को पैसा नही दे पा रही, सरकार कितने दिन तक कर्ज लेकर काम करेगी.

मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा ये लोग जिस भाषा का प्रयोग कर है (जैसे मोदी जी ने झारखंड चुनाव में कहा था जो लोग विरोध कर रहे है वह पंचर बनाने वाले लोग है),वह संसदीय और लोकतंत्र की भाषा नही है।

LIVE TV