हो जाइये नेटवर्क की झंझट से मुक्त, Google के इस नए ऐप से बिना इंटनेट के हो जाएंगे सारे काम

Google ने WifiNanScan नामक एक नया ऐप लॉन्च किया है। इससे बिना नेटवर्क के हो जाएंगे इंटनेट वाले काम।

Google द्वारा एक नया ऐप लॉन्च हुआ है जिसका नाम WifiNanScan है। इस ऐप से आप बिना ब्लूटूथ और वाईफाई के अपने आसपास के स्मार्टफोन समेत अन्य डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। इसका मतलब है अब आप फोन में नेटवर्क ना होने के बावजूद ऐप की मदद से इंटरनेट और वाई-फाई वाले सारे काम कर सकते हैं। हालांकि Google का नया ऐप WifiNanScan फिलहाल डेवलपर्स के लिए बनाया गया है, जिससे Wifi Aware के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है। आपको बता दें कि WifiNanScan ऐप एंड्राइड 8 और उससे हायर वर्जन को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन पर ही चलाया जा सकता है।

WifiNanScan की मदद से आप बिना ब्लूटूथ और वाईफाई के आपस में मैसेज और डेटा शेयर कर सकक्ते हैं। Google ने दावा किया है कि ये ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है। कंपनी का दावा है कि Wifi Aware ऐप की मदद से बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप किसी भी रेस्टोरेंट में सीट बुकिंग और मूवी टिकट बुक कर सकते हैं। Google के इस ऐप को Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें ये ऐप एक मीटर से लेकर 15 मीटर तक के दायरे तक ही काम करेगा।

LIVE TV