होस्ट बनकर एक बार फिर छोटे पर्दे पर एंटरटेन करने को तैयार SRK

होस्टनई दिल्‍ली। अभिनेता शाहरुख खान जल्‍द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। शाहरुख फेमस शो TED Talks के हिंदी वर्जन को होस्ट करेंगे। ये शो ‘टेड टॉक्‍स इंडिया: नई सोच’ के नाम से होगा। बतौर होस्‍ट किंग खान का ये तीसरा शो है। अभिनेता इससे पहले ‘कौन बनेगा करोड़प‍ती- सीजन 3’ और ‘क्‍या आप पांचवी पास से तेज हैं?’ होस्‍ट कर चुके हैं।

शो को स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित किया जाएगा। इसमें शाहरुख दर्शकों से स्‍पीकर्स का परिचय कराएंगे। पूरे समय उन्‍हें दर्शकों को शो से जोड़े रखने का काम करना होगा। शो के पहले एपिसोड से जुड़ी बात सामने आईं हैं। इसमें दो स्‍पीकर होंगे एक मेल और एक फीमेल। नाम के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।

TED का मतलब है- (Technology, Entertainment, Design)। शो के बारे में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। शो को प्रसारित करने का समय अभी निश्चित नहीं है। इससे पहले यह शो 110 भाषाओं में प्रसारित हो चुका है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि यह हिंदी में प्रसारित होगा।

TED के क्‍यूरेटर इस बात के लिए बहुत उत्‍साहित है कि शो भारत में प्रसारित होगा। शो के इंग्लिश वर्जन में भारत के सुगत मित्रा (2013) और राज पंजाबी (2017) अपने व्‍यूज के लिए 1 मिलियन का वार्षिक टेड अवार्ड जात चुके हैं। बिल गेट्स, अल गोर, जेन गुडाल, सर रिचर्ड ब्रैनसन, नंदन नीलेकणी भी बतौर स्‍पीकर्स इस शो का हिस्‍सा रह चुके हैं।

एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में शो के होस्ट शाहरुख ने बताया कि ‘टेड टॉक्‍स- नई सोच’ देश के लोगों को प्रेरित करगा। ये एक नया कॉन्‍सेप्‍ट है, जिससे वा खुद को जुड़ा हुआ मेहसूस कर रहे हैं। इसमें अलग तरह की सोच पर चर्चा और बातचीत की जाएगी। उन्‍होंने मीडिया को बदलाव का एक जरिया बताया।

LIVE TV