होली के दिन मोबाइल शो-रूम में हुई बड़ी चोरी , CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

नई दिल्ली : आर के पुरम के मोहम्मदपुर गांव में चोरों ने मोबाइल के शोरूम का शटर काटकर लाखों रूपये के फोन पर हाथ साफ कर दिया है। जहां शोरूम के मालिक का कहना है कि उन्हें तकरीबन 15 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।

बता दें की चोरी की ये पूरी वारदात 21 मार्च को यानी होली के दिन हुई है। जहां ये घटना शाम 5 बजे की है जब पूरा इलाका होली के खुमार में खोया हुआ था। वही हैरानी की बात है कि दिनदहाड़े चोर दुकान में घुसे और सारा सामान समेट गए है।

बर्बादी की कगार पर पहुंचने वाली है ये टॉप एयरलाइंस, पीएम मोदी लगाई मदद की गुहार

दरअसल चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जहां तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि चोर किस तरीके से दुकान में रखा सारा माल समेटकर इत्मीनान से बोरों में डालते हैं और चंपत हो जाते हैं। इस पूरी वारदात की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

LIVE TV