होमगार्ड सैनिक के अंधे कत्ल का पुलिस ने किया पर्दाफाश, घर के लोग ही निकले कातिल …
रिर्पोट- BHUPENDRA
मन्दसौर- थाना भावगढ़ क्षेत्र के ग्राम मजेसरा में होमगार्ड सैनिक राकेश उर्फ रामप्रकाश के अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। घटना बीते 23 फरवरी की है जब ग्राम मजेसरा के खेत में पड़ी लाश कि सूचना पर मौके पर पहुंची थाना भावगढ़ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की थी।
मौके पर मिले साक्षों और कई लोगों से पूछताछ के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, मृतक रामप्रकाश होमगार्ड सैनिक के रूप में नीमच में पदस्थ था. शराब का आदी रामप्रकाश का अपने छोटे बेटे की बहू से नाजायज संबंध थे । लिहाजा अपने पति और पिता के अवैध संबंधों और शराब की लत से परेशान होकर मृतक की पत्नी और पुत्र ने मिलकर पहले तो मृतक को शराब के साथ जहर पिलाया और उसके बाद अपने खेत पर ले जाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।
52वे अधिवेशन में विभिन्न विषयों पर पारित प्रस्ताव के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया
हत्या की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर मृतक की पत्नी और पुत्रों ने रोने की नौटंकी सहित पुलिस को जांच से भटकाने के तमाम प्रयास किए लेकिन आखिरकार पुलिस के सवालों और जांच के बाद मां और बेटे दोनों टूट गए और मृतक की पत्नी और बेटे ने पिता की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।