हॉस्पिटल में वीडियो क्लिपिंग बनाना पड़ा छात्र को भारी, हुई जमकर पिटाई
रिपोर्ट – अनुराग पाल
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल बनवाने आये एक को मेडिकल करवाने के लिए डॉक्टर की ओपीडी में वीडियो बनवाना उस वक्त भारी पड़ गया जा काफी जद्दोजहद के बाद उसका मेडिकल तो बन गया लेकिन उसकी डॉक्टरों के साथ तू -तू मैंने खत्म नहीं हुई।
जिसका के परिणाम यह हुआ कि उसकी जांच की चिकित्सालय के बाहर जमकर धुनाई हुई जिसमें उसकी शर्ट भी फट गई साथ ही शर्ट के बटन भी टूट गए यह सारी घटना राजकीय चिकित्सालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर छात्र को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुरादाबाद रोड स्थित कविनगर कालोनी निवासी रजत सैनी पुत्र महेंद्र सिंह सैनी ने आवेदन किया था जिसके बाद काउंसलिंग में द्वाराहाट में बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स में रजत का नंबर आ गया था और वहां ऐडमिशन के लिए उसको मेडिकल बनवाना था। जिसके लिए वह एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में आज गये थे।
वीओ- रजत के अनुसार वह अपना मेडिकल बनवाने राजकीय चिकित्सालय आया था इस दौरान वह डॉक्टर ईश्वर अग्रवाल के ओपीडी रूम में गया जहां डॉ अग्रवाल ने वहां उसके बाद आए लोगों का मेडिकल बना दिया लेकिन उसका नहीं बनाया।
रजत ने आरोप लगाया कि डॉक्टर के द्वारा दो अन्य लोगों का मेडिकल बिना आइडेंटिफिकेशन मांगे ही बना दिया गया। इस पर उसने डॉक्टर और मरीजों की अपने मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू कर दी तो दोनों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद डॉक्टर ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की और उसे पकड़कर एक अन्य रूम में ले आए जहां मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. टम्टा भी उससे गर्म लहजे में बात करने लगे क्योंकि उसने सभी की वीडियो बनाई थी।
उसके बाद हॉस्पिटल से निकलने पर चार पांच लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी जिसके बाद उसने अपने दोस्त को फोन करके बुलाया इस बीच हॉस्पिटल प्रबंधन के द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई जिस पर राजकीय चिकित्सालय में पहुंची पुलिस दोनों छात्रों को कोतवाली ले आई।
वीओ- वहीं राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीके टम्टा के अनुसार रजत मेडिकल बनवाने डॉक्टर ईश्वर अग्रवाल के ओपीडी रूम में गया था जहां डॉक्टर साहब ओपीडी में मौजूद मरीजों का इलाज कर रहे थे। इस दौरान रजत ने अपना मेडिकल चेकअप पहले करने की बात डॉक्टर साहब से कहते व डॉक्टर साहब और मरीजों कि अपने मोबाइल से वीडियो क्लिपिंग बनाने लगा।
टी-20 मुकाबले में जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया , कर ली पूरी तैयारी…
इस बात पर दोनों में कहासुनी हुई और डॉक्टर ईश्वर अग्रवाल रजत को पकड़कर उनके कमरे में ले आए जहां उन्होंने भी रजत को डांटा। उसके बाद डॉ के रूम से बाहर निकल आया और कार्यालय में मौजूद मैडम से भी अभद्रता पर उतारू हो गया। डॉ बीके टम्टा ने साफ कहा कि उसकी शर्ट कैसे फटी कहां फटी है उन्हें नहीं मालूम। हालांकि यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों छात्रों को अपने साथ कोतवाली ले गई।