चढ़ेगा नशा जब सुनेंगे आप इस हॉलीवुड सिंगर के बेटे का नाम

हॉलीवुड सिंगरलंदन हॉलीवुड सिंगर शेरिल और लियाम पेन ने अपने नवजात बेटे का नाम बीयर रखा है। वेबसाइट डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके ने शेरिल और लियाम के दोस्त के हवाले से बताया, दंपति कुछ समय तक अपने बेटे का नाम तय नहीं कर पा रहे थे।

शेरिल और लियाम के दोस्त ने कहा, “लियाम और शेरिल काफी समय तक किसी नाम पर फैसला नहीं ले पा रहे थे। उन्हें कभी एक नाम पसंद आ रहा था, तो कभी दूसरा।”

दोस्त ने कहा, “लेकिन दोनों को आखिरकार बीयर नाम पसंद आया और कुछ दिन पहले उन्होंने अपने बेटे का यही नाम रखने का फैसला किया। दोनों अपने नवजात बेटे से बेहद प्यार करते हैं और उसकी देखभाल के चलते दोनों सो भी नहीं पा रहे।”

दंपति ने अपने बेटे के साथ लियाम का उपनाम जोड़ने का फैसला किया है, इसलिए उनका बेटा बीयर पेने के नाम से जाना जाएगा।

LIVE TV