हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने रचा था इतिहास, इनकी वजह से ही शुरु था Google इमेज

हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने मिलान फैशन वीक में अपना एक बार फिर से कमाल दिखा ही दिया. इस फैशन शो में उन्होंने एक जंगल ड्रेस पहनीहुई थी.  इससे पहले जेनिफर ने साल 2000 में ग्रैमी अवार्ड्स के दौरान भी कुछ ऐसी ही ड्रेस पहनी थी जिससे वे काफी चर्चा में आ गईं थी.

jennifer lopez

लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि जेनिफर की इसी ड्रेस के चलते ही गूगल इमेज जोड़ा गया था। दरअसल उस दौरान जेनिफर की ड्रेस देखने के बहुत से लोगों ने इसे इंटरनेट पर सर्च किया था। तब Google की तरफ से यह तय हुआ कि अब से गूगल इमेज का ऑप्शन भी लोगों के लिए लाया जाएगा।

19 साल बाद जब जेनिफर लोपेज ऐसी ही ड्रेस पहनकर रैम्प वॉक के लिए आईं तो पुरानी यादें ताजा हो गईं। इस ड्रेस ने न केवल लोगों के बीच इतिहास बनाया बल्कि ये गूगल के इतिहास में दर्ज हो गया।

LIVE TV